Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » अलीगढ़ » Aligarh News: अलीगढ़ हाईवे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना पर आरोप

Aligarh News: अलीगढ़ हाईवे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना पर आरोप

Attack on convoy of SP MP Ramjilal Suman
Facebook
X
WhatsApp

Aligarh News: रविवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हो गया। यह घटना गभाना टोल से महज 500 मीटर पहले सोमना मोड़ के पास हुई, जब रामजीलाल सुमन अपने समर्थकों के साथ आगरा से बुलंदशहर के सुनेहरा गांव जा रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मिली जानकारी के अनुसार, सांसद के काफिले में जैसे ही करणी सेना और अन्य संगठनों की भीड़ दिखी, अचानक अफरा-तफरी मच गई। नारेबाजी और हंगामा देख काफिले के ड्राइवर घबरा गए और पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस टक्कर में एडवोकेट ब्रज मोहन राही, वीरपाल सिंह, सत्यपाल सिंह समेत 12 कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। पांच वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सड़क पर टायर फेंककर किया रास्ता जाम

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पास की एक दुकान से पुराने टायर उठाकर काफिले के आगे सड़क पर फेंक दिए। कुछ टायर सांसद की गाड़ी और सुरक्षा वाहनों से टकरा भी गए। हालांकि, गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस दौरान हाईवे पर अफरातफरी का माहौल रहा।

पुलिस ने सांसद को रोका

घटना के बाद जैसे ही काफिला गभाना टोल पहुंचा, वहां पहले से मौजूद पुलिस ने सांसद रामजीलाल सुमन को रोक लिया। करीब एक घंटे तक सांसद और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत चली। अधिकारियों ने सांसद को समझाया कि उनके सुनेहरा गांव जाने से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। काफी समझाइश के बाद रामजीलाल सुमन वापस आगरा लौटने के लिए राजी हुए।

इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों में एसपी देहात और सीओ गभाना भी शामिल थे। वहीं, कार्यकर्ताओं के आक्रोश और नोकझोंक की भी खबरें सामने आईं। पुलिस ने हालात संभालने के लिए करणी सेना के जिला संयोजक कृष्णा ठाकुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। सभी को बाद में शांति भंग करने के आरोप में एसडीएम न्यायालय में पेश कर मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

सपा कार्यकर्ताओं पर भी दर्ज किया मुकदमा

इस घटना के बाद पुलिस ने सांसद के काफिले में शामिल करीब 15-20 सपा कार्यकर्ताओं पर भी मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सांसद को पहले ही सूचना दी गई थी कि उनके गांव जाने से माहौल बिगड़ सकता है, लेकिन निर्देशों की अनदेखी करते हुए कुछ सपा कार्यकर्ता आगे बढ़े और हंगामा किया। इस लापरवाही के चलते पुलिस ने एक दरोगा और बीट सिपाही को निलंबित भी कर दिया है।

Attack on convoy of SP MP Ramjilal Suman

हमले की जिम्मेदारी करणी सेना नेता ने ली

करणी सेना युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि गभाना टोल पर जो भी विरोध और हमला हुआ, वह उनके करणी सेना परिवार के साथियों ने किया है।

“सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है” : रामजीलाल सुमन का आरोप

अगले दिन आगरा में प्रेसवार्ता के दौरान सांसद रामजीलाल सुमन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से घात लगाकर हमला हुआ, उससे स्पष्ट है कि सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित साजिश बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

क्यों जा रहे थे सपा सांसद सुनेहरा गांव?

दरअसल, बुलंदशहर के सुनेहरा गांव में 21 अप्रैल की रात को एक थार गाड़ी से कुचलकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी और तीन लोग घायल हो गए थे। मृतक दलित समुदाय से थे। इसी घटना के बाद सपा नेतृत्व के निर्देश पर रामजीलाल सुमन पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। लेकिन प्रशासन ने संभावित तनाव को देखते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया था।

ये है पहले की खबर – Bulandshahr News: तेज रफ्तार थार ने मचाया कहर 4 को रौंदा, एक दलित वृद्धा की मौत अन्य तीन घायल

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें