Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी के बाद भी दुल्हन की विदाई न होने से आहत एक नवविवाहित युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र के नंदवल गांव की है। 19 वर्षीय अमित सोनी की शादी दो दिन पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद दुल्हन की विदाई नहीं हुई। जब अमित ने अपने परिजनों से दुल्हन की विदाई की बात कही, तो लड़की वालों ने बाद में गौना कराने की बात कही। इस पर अमित बेहद दुखी हो गया और उसने रविवार शाम को विषाक्त पदार्थ खा लिया।
परिवारवालों ने जब अमित की हालत बिगड़ती देखी, तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती अमित ने बताया, “मेरी शादी शनिवार को हुई थी, लेकिन दुल्हन की विदाई नहीं की गई। इस वजह से मैंने जहर खा लिया।”
बौंडी थाना प्रभारी सूरज राणा ने कहा, “इस मामले की हमें कोई जानकारी नहीं थी। उपनिरीक्षक को गांव भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।”

Author: Shivam Verma
Description