Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सिर्फ एक आईफोन के लालच में दो नाबालिग लड़कों ने एक और नाबालिग की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी। ये दिल दहला देने वाली वारदात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक शादाब अपने मामा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। उसके पास एक महंगा आईफोन था, जिसे देखकर दो नाबालिग लड़कों की नीयत डगमगा गई। सोशल मीडिया और रील्स बनाने के शौकीन इन लड़कों ने शादाब से आईफोन छीनने की साजिश रच डाली।
चाकू से गला रेत कर की हत्या
इन दोनों लड़कों ने शादाब को बहाने से पास के एक ट्यूबवेल पर बुलाया। जैसे ही शादाब वहां पहुंचा, उन्होंने पहले चाकू से उसका गला रेत दिया। इसके बाद यह सुनिश्चित करने के लिए कि शव की पहचान न हो सके, उन्होंने ईंट से उसका चेहरा कुचल दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान मृतक के मामा ने की और कोतवाली देहात पुलिस को नामजद तहरीर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
पूछताछ के दौरान दोनों नाबालिगों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, ईंट और शादाब का आईफोन बरामद कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने शादाब के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। मामले की गहन जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस वारदात में और कोई शामिल तो नहीं था।
रिपोर्ट: डॉ. राकेश पांडेय, क्राइम रिपोर्टर, बहराइच

Author: Shivam Verma
Description