Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार — चोरी की भैंस और नकदी बरामद

Barabanki News: भैंस चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार — चोरी की भैंस और नकदी बरामद

Barabanki News
Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थाना घुंघटेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने भैंस चोरी के दो मामलों में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की एक भैंस, ₹8300 नगद और एक लोडर (UP41CT0317) बरामद किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभियान के तहत की गई कार्रवाई

थाना घुंघटेर, जनपद बाराबंकी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 319/2025 धारा 303(2)/317(4) बीएनएस तथा मुकदमा संख्या 331/2025 धारा 303(2)/317(4) बीएनएस में संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में पुलिस सक्रिय थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने 29 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:50 बजे टिकरा पुल से आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

  1. लवकुश पुत्र स्व. राजकुमार, निवासी मोहद्दीपुर थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर, हाल निवासी परवर भारी थाना बड्डूपुर, जनपद बाराबंकी (उम्र 25 वर्ष)
  2. नरेन्द्र कुमार गौतम पुत्र स्व. बाबूलाल, निवासी ग्राम निंदूरा थाना कुर्सी, जिला बाराबंकी (उम्र 23 वर्ष)
  3. दुबेराज पुत्र शकील उर्फ धाकड़, निवासी परवर भारी थाना बड्डूपुर, जिला बाराबंकी (उम्र 20 वर्ष)
  4. दीलीप उर्फ छोटू पुत्र मनीराम उर्फ मनिया, निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना मसौली, जिला बाराबंकी (उम्र 21 वर्ष)
  5. राजन पुत्र मनीराम उर्फ मनिया, निवासी ग्राम त्रिलोकपुर थाना मसौली, जिला बाराबंकी (उम्र 19 वर्ष)

क्या क्या हुआ बरामद?

पुलिस टीम ने गिरफ़्तारी के साथ साथ मौके से एक चोरी की भैंस, ₹8300 नकद (भैंस विक्री की रकम), एक लोटर वाहन (UP41CT0317) बरामद किया है.

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक आदर्श पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक ईश्वर दयाल, मुख्य आरक्षी सुभाष सरोज, मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी मंजेश, आरक्षी अरविन्द राजभर, आरक्षी अभिषेक प्रसाद शामिल थे.

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। पुलिस की तत्परता और टीमवर्क से यह सफलता मिली है। आगे भी ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें