Barabanki News: जनपद बाराबंकी में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत वैवाहिक विवादों के त्वरित निस्तारण की दिशा में पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना सफदरगंज पुलिस को एक पति-पत्नी के आपसी विवाद से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थानों को निर्देशित किया गया है कि वैवाहिक विवादों का प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग के माध्यम से समाधान किया जाए, ताकि परिवारों को टूटने से बचाया जा सके। इसी निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 30.01.2026 को थाना सफदरगंज में पति-पत्नी के आपसी विवाद की शिकायत पर मिशन शक्ति टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
थाना सफदरगंज में नियुक्त मिशन शक्ति टीम द्वारा दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और आपसी संवाद के माध्यम से उन्हें समझाने का प्रयास किया गया। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को एक-दूसरे की बात रखने का अवसर दिया गया, जिससे गलतफहमियों को दूर किया जा सका।
मिशन शक्ति टीम की प्रभावी काउंसलिंग के परिणामस्वरूप पति-पत्नी आपसी सहमति से सुलह-समझौते के लिए राजी हो गए और साथ मिलकर रहने पर सहमत हुए। इस पहल से न केवल एक परिवार को टूटने से बचाया जा सका, बल्कि मिशन शक्ति फेज 5.0 के उद्देश्य को भी सार्थक रूप मिला।
ब्यूरो रिपोर्ट: रोहित कुमार
Author: Shivam Verma
Description










