Barabanki News: जनपद बाराबंकी में आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध
पुलिस अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्ग में पड़ने वाले पुलों एवं रास्तों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही, भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेटिंग, वाहनों के रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों तथा पार्किंग व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनवरत प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, पुलिस पिकेट की तैनाती तथा नियमित पेट्रोलिंग को लेकर भी स्पष्ट निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुश्री गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री अनिल कुमार पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश देते हुए पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया।
ब्यूरो चीफ: रोहित कुमार
Author: Shivam Verma
Description










