Bareilly News: बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को गांव के ही एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही किशोरी और आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने मीरगंज कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि वह गांव से बाहर रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी नाबालिग बेटी गांव में अपने दादी-दादा के साथ रहती थी। आरोप है कि बीते 13 जून को गांव के ही युवक नरेश मौर्य पुत्र अमर सिंह, निवासी लभेड़ा दुर्गा प्रसाद, उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी किशोरी के साथ घर में रखी एक लाख रुपये की नगदी और जेवरात भी ले गया। जब इस मामले की शिकायत आरोपी के पिता अमर सिंह से की गई, तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में जवाब दिया, “जहां जाना है जा, जो करना है कर ले, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
इस धमकी से आहत होकर पीड़ित ने मीरगंज थाने में आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी पिता-पुत्र की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description