Bareilly News : यूपी के बरेली में गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2025 ) के अवसर पर महानिदेशक यूपी महोदय द्वारा जनपद बरेली (Bareilly ) के थाना आंवला के थाना प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह को उनकी ईमानदारी अच्छा कार्य करने के शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रशंसा चिन्ह सिल्वर चिन्ह किया गया प्रदान आपको बता दें कि कुंवर बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक कि गिनती बहुत ही ईमानदार और होंन हार अफसरों में की जाती है उन्हें जिस भी थाने का प्रभार उन्हें मिलता है वह पूरी निष्ठा लगन और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं जनता का उनके बारे में कहा जाता है कि वह जिस भी थाने में जाते हैं वहां की जनता को न्याय दिलाते हैं एवं जनता के साथ बहुत ही विनम्रता पूर्वक व्यवहार करते हैं एवं जनता के लोगों को कहना है वह बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं। वह थाने पर आने वाले फरियादियों की तत्काल मदद करते हैं और किसी भी फरियादी या गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देते हैं इसलिए जनता उनकी प्रशंसा करती है.
रिपोर्ट : लादेन मंसूरी
![Shivani Verma](https://secure.gravatar.com/avatar/c81f79c1d9af7a6bf466c8983838277a?s=96&r=g&d=https://samratnewstv.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)