Bhadohi News: भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र स्थित जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक 35 वर्षीय विवाहिता अन्नू देवी ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी। इस दुखद घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान जारी है।
तेरहवीं में शामिल होने आई थी अन्नू देवी
मूल रूप से जद्दोपुर गांव की रहने वाली अन्नू देवी अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई में रहती थीं। हाल ही में उनकी सास चमेलिया देवी का निधन हो गया था। इसी वजह से वह अपने तीन बच्चों — दीक्षा (8 वर्ष), सूर्यांश (6 वर्ष) और दिव्यांश (3 वर्ष) — के साथ गांव तेरहवीं में शामिल होने आई थीं। सास के निधन से अन्नू देवी काफी टूट चुकी थीं। गांव वालों के अनुसार, वह अक्सर यही कहती थीं, “अब किसके सहारे जियूं?”
घटना का क्रम
गुरुवार की सुबह अन्नू देवी अपने तीनों बच्चों के साथ घर से निकलीं और गांव के बाहर स्थित तालाब के पास पहुंचीं। कुछ देर तक वहां बैठी रहीं और फिर एक-एक कर बच्चों को तालाब में फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने खुद भी तालाब में छलांग लगा दी।
थोड़ी ही देर में तालाब में तीन साल का मासूम दिव्यांश उतराता हुआ दिखा, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी शुरू की गई। दो अन्य बच्चों और अन्नू देवी की तलाश अब भी जारी है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। गांव के लोगों का मानना है कि अन्नू देवी मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रही थीं। सास के निधन ने उसे गहरे सदमे में डाल दिया था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पारिवारिक कलह, अकेलापन या मानसिक स्थिति — इन सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे जद्दोपुर गांव को सन्न कर दिया है। अन्नू देवी और उनके बच्चों की तस्वीरें अब लोगों के मन-मस्तिष्क में गूंज रही हैं। जो मां अपने बच्चों के साथ हँसी-खुशी गांव आई थी, वह ऐसी विवशता में ऐसा कठोर निर्णय ले लेगी — यह किसी ने सोचा भी नहीं था।

Author: Shivam Verma
Description