Translate Your Language :

Home » मनोरंजन » Bollywood News: दूसरी बेटी की मौत के वक्त हुई घटना से दहल गए थे गोविंदा

Bollywood News: दूसरी बेटी की मौत के वक्त हुई घटना से दहल गए थे गोविंदा

Govinda
Facebook
X
WhatsApp

Bollywood News: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को चार दशक से भी लंबा वक्त हो चुका है और आज भी साथ हैं। उन्होंने साल 1987 में शादी की थी और अब बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के पैरेंट्स हैं। गोविंदा पहले बेटी टीना के पिता बने थे, जो 1989 में पैदा हुईं। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि टीना के जन्म के बाद गोविंदा और सुनीता की एक और बेटी हुई थी। लेकिन उसकी पैदा होने के तीन महीने बाद ही मौत हो गई थी। जब गोविंदा मरी बच्ची के शरीर को नर्मदा नदी में बहाने गए, तो कुछ ऐसा हुआ था जिससे वह हैरान रह गए थे। वह खुद को भिखारी महसूस करने लगे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Govinda

Bollywood News: बेटी की मौत से टूट गए थे एक्टर

गोविंदा ने एक चैट शो में बच्ची को खोने का दर्द बयां किया था। उन्होंने बताया था कि मां के कहने पर जब वह अपनी बेटी को गुजरात के नर्मदा नदी में बहाने गए थे, तब उन्होंने कुछ ऐसा देखा था जिसके बाद वह खुद को भिखारी मानने लगे थे। गोविंदा ने अपनी और सुनीता की शादी में सबसे बुरे दौर को याद करते हुए एक चैट शो में कहा था- “बिटिया रानी का जब हुआ था। वह किसी भी परिवार के लिए बहुत दुख की घड़ी होगी। मेरी बेटी, वह बहुत कमजोर थी। प्रीमेच्योर बेबी थी। मेरी मम्मी ने मुझे आदेश दिया कि गुजरात के नर्मदा नदी में उसे बहा दो।”

Govinda

‘उस वक्त लगा मैं भिखारी हूं’

गोविंदा ने आगे बताया था कि जब वह नदी के पास अपनी नवजात बच्ची को बहाने गए, तब उन्होंने वहां कुछ ऐसा देखा जिसने उन्हें भावुक कर दिया। एक भिखारी महिला अपने बच्चे के साथ रोड पर भीख मांग रही थी। वह अभिनता की गाड़ी पर भी खटखटा रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने एक्टर की गोद में बेजान बच्ची को देखा, वह वहां से चली गई। गोविंदा ने आगे बताया था- तो उसने अपने बच्चे को समेटा और मेरी तरफ से भाग गई। उस वक्त मुझे ऐसा लगा कि मैं भिखारी हूं और ये मालकिन है। तो जीवन है, ये आपको स्टारडम में भी भिखारी से बद्तर बात दिखाता है और कभी कभी बहुत ही गरीबी और लाचारी में बादशाह से बढ़कर चीज दिखाता है।

ये भी पढे –भारत के बारे में पब्लिक रिव्यू लेने वाले सभी Pakistani Youtubers गायब? जानिए विस्तार से…

गोविंदा और सुनीता के अभी दो बच्चे हैं- टीना और यशवर्धन। टीना एक्ट्रेस हैं और सेकंड हैंड हसबैंड, ड्राइविंग मी क्रेजी और कागज जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें