Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद क्षेत्र में कॉलेज से लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी तालिब के पैर में गोली लग गई। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।
घटना का पूरा विवरण
सीओ सिकंदराबाद भास्कर मिश्रा के अनुसार, मंगलवार को एक गैर संप्रदाय की बीए की छात्रा जब कॉलेज से घर लौट रही थी, तब रास्ते में आरोपी तालिब ने उसके साथ सरेआम छेड़छाड़ की और अपहरण की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने तुरंत पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
मंगलवार की रात सिकंदराबाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कुछ व्यक्ति सन्तपुरा नहर पुल के आसपास देखे गए हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान ग्राम बराल की ओर से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखते ही नहर की पटरी की तरफ भागने लगा।
मुठभेड़ में हुआ घायल
पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया तो आरोपी ने खुद को पुलिस से घिरा देख गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, घायल आरोपी की पहचान तालिब पुत्र साकिर, निवासी मोहल्ला गद्दीवाड़ा, कस्बा व थाना सिकंदराबाद, बुलंदशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। मामले की जांच जारी है।

Author: Shivam Verma
Description