Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खेत में चारा काटने गई महिला से गांव के दो दबंगों ने रेप की कोशिश की। जब पीड़िता ने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी और वह आरोपियों के पास शिकायत करने गया, तो आरोपियों ने बेरहमी से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। इतना ही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मांगा न्याय
पीड़ित दंपति ने शिकारपुर कोतवाली में इसकी तहरीर दी, लेकिन तहरीर देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार, न्याय की गुहार लगाने के लिए पति-पत्नी बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिकारपुर थाना प्रभारी (SHO) को मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
क्या है पूरा मामला?
घटना गत दिवस की है जब पीड़िता अपने खेत में पशुओं के लिए चारा काटने गई थी। उसी दौरान गांव के ही दो दबंग युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह महिला उनके चंगुल से बचकर भागी और घर जाकर अपने पति को पूरी बात बताई।
जब पीड़िता का पति शिकायत और इंसाफ की मांग करने आरोपियों के घर पहुंचा, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और बर्बरता से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट ही काट डाला। खून से लथपथ हालत में पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा और अपना इलाज कराया। जब स्थानीय पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया, तो उसने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
एसएसपी कार्यालय में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और शिकारपुर थाना प्रभारी को केस दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। पुलिस ने पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Author: Shivam Verma
Description