Chandauli News: चंदौली जिले की धानापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी सोमवार तड़के करीब तीन बजे धानापुर के नरौली से बड़ौरा जाने वाले नहर मार्ग पर की गई। पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अक्षय कुमार पुत्र ईश्वर देव के रूप में हुई है। वह ग्राम महुजी, थाना धीना, जनपद चंदौली का निवासी है। पुलिस के अनुसार अक्षय कुमार काफी समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। कुछ समय पहले उसके घर पर पुलिस द्वारा नोटिस भी चस्पा किया गया था, इसके बावजूद वह पकड़ में नहीं आ रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अक्षय कुमार का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ धानापुर थाने में अलग-अलग धाराओं के तहत कुल चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2023 और 2024 में गोवध अधिनियम से संबंधित मामले, वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) का मुकदमा और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस शामिल हैं। इन्हीं मामलों के चलते वह पुलिस की लगातार निगरानी में था।
एनबीडब्ल्यू और धारा 82 के तहत जारी था नोटिस
अक्षय कुमार के खिलाफ माननीय न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया जा चुका था। इसके साथ ही सीआरपीसी की धारा 82 (पूर्व में बीएनएस 84) के तहत भी नोटिस जारी किया गया था। चंदौली के पुलिस अधीक्षक द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता में लिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने बताया कि चंदौली जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत फरार और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। इसी क्रम में धानापुर पुलिस ने तड़के चेकिंग के दौरान इनामी अभियुक्त को दबोच लिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन, उप निरीक्षक अभिराज सरोज, उप निरीक्षक संजय ओझा, कांस्टेबल इंद्रजीत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
Author: Shivam Verma
Description











