Chandauli News: चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के महराई गांव में मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। शराब पी रहे दोस्तों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सोनू नामक युवक ने चाकू से चंदन बिंद और विजय बिंद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में चंदन बिंद की मौत हो गई, जबकि विजय बिंद गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धानापुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया और विजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हमलावर सोनू पर घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी घायल हो गया। उसे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले में शांति व्यवस्था कायम की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे, सीओ राजेश राय समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात पर काबू पाते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला शराब के नशे में आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description