Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » CM Yogi Adityanath Janta Darshan:योगी जी! डॉक्टर बनना है, एडमिशन करा दीजिए…, मासूम मायरा की माँग पर CM ने तुरंत अफसरों को दिए निर्देश

CM Yogi Adityanath Janta Darshan:योगी जी! डॉक्टर बनना है, एडमिशन करा दीजिए…, मासूम मायरा की माँग पर CM ने तुरंत अफसरों को दिए निर्देश

योगी जी! डॉक्टर बनना है, एडमिशन करा दीजिए..., मासूम मायरा की माँग पर CM ने तुरंत अफसरों को दिए निर्देश
Facebook
X
WhatsApp

CM Yogi Adityanath Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ के दौरान जनता की फरियाद को सुना। मुख्यमंत्री एक-एक कर सभी फरियादियों के पास पहुंचे और गंभीरतापूर्वक सभी की समस्याओं को सुना। इसके बाद अधिकारियों को समस्याओं के समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।इस दौरान एक मासूम की तोतली बोली ने सभी मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘जनता दर्शन’ में कानपुर से नन्हीं मायरा अपनी मां के साथ पहुंची थी। नन्हीं मायरा के एडमिशन की फरियाद लेकर मां पहुंची थी। मुख्यमंत्री के सामने मासूम की मां ने बताया कि वह कानपुर से बेटी के एडमिशन के लिए अनुरोध करने को यहां पहुंची है। क्योंकि कानपुर में उसकी बेटी को प्रवेश नहीं मिल पाया था। मां की बातों को सुनने के बाद सीएम योगी ने आश्वासन देते हुए कहा कि उसका दाखिला हो जाएगा। सीएम की बातों को सुनकर मां और उसकी बेटी दोनो की बेहद खुश हो गये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

जनता दर्शन कार्यक्रम में कानपुर की एक महिला अपने मासूम बेटी के साथ पहुंची। वह मुख्यमंत्री से बेटी के प्रवेश के लिए अनुरोध करने आयी थी। सीएम योगी के सामने पहुंचते ही महिला ने बेटी के दाखिले की बात कही। इस पर सीएम योगी ने मासूम मायरा से पूछा कि क्या चाहिए तुमको। इस पर मासूम ने अपनी तोतली बोली में कहा कि योगी जी! मेरा एडमिशन करा दीजिए। इस पर सीएम योगी ने पूछा कि अच्छा, फिर क्या बनना है तुमको। इस पर मासूम से बिना देर लगाए तुरंत कहा कि मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनूंगी। मासूम की बातों को सुनकर सीएम योगी ने तुरंत अधिकारियों को एडमिशन की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। वहीं मासूम को सीएम योगी ने चॉकलेट भी दिया।

 

 

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें