अल-दिशा फाउंडेशन द्वारा संचालित दिशा पब्लिक स्कूल, गोड्डा ने एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर एजुकेशन सिस्टम और दूरदर्शी सोच के साथ आगे बढ़ रहे इस संस्थान के छात्र मो. अयान रज़ा ने दिल्ली में आयोजित सब-जूनियर नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में अयान रज़ा ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच तकनीकी कौशल, अनुशासन और आत्मविश्वास का शानदार परिचय दिया। उनके प्रदर्शन ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे गोड्डा जिले को गौरवान्वित किया है।

इस उपलब्धि पर संस्था के फाउंडर डायरेक्टर मो. कामरान जलील और रमजान अंसारी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत केवल एक मेडल भर नहीं है, बल्कि गोड्डा जैसे सुदूर क्षेत्र के बच्चों की असीम क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य प्रतिभाशाली छात्रों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए निरंतर अवसर उपलब्ध कराना है। इसी सोच का परिणाम है कि वर्ष 2025 में विद्यालय के छात्र मो. आसिफ ने गोल्ड मेडल जीता था और वर्तमान में वे SAI (Sports Authority of India), केरल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
दिशा पब्लिक स्कूल शिक्षा और खेल के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। विद्यालय प्रबंधन ने झारखंड के उभरते हुए नन्हे पत्रकार और ‘वायरल बॉय’ के नाम से पहचाने जाने वाले सरफराज आलम की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी ली है, ताकि आर्थिक बाधाएं उसकी प्रतिभा के विकास में बाधक न बनें।

स्कूल प्रबंधन ने अयान रज़ा की इस सफलता का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, डायरेक्टर्स के सतत प्रयासों और अभिभावकों व शहरवासियों के सहयोग को दिया है। अयान रज़ा की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार सहित पूरे गोड्डा जिले में खुशी और उत्साह का माहौल है।
संवाददाता: सोनू कुमार
Author: Shivam Verma
Description











