Hamirpur News: नववर्ष 2026 के आगमन के अवसर पर पत्रकार महासंघ की एक महत्वपूर्ण बैठक सदर नगर पालिका स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित की गई। बैठक में जनपद के पत्रकारों के हितों, आपसी समन्वय और संगठन की भावी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान महासंघ की ओर से पत्रकारों के लिए तीन नई और अहम घोषणाएं भी की गईं, जिन्हें सफल निर्णय के रूप में प्रस्तुत किया गया।
बैठक का उद्देश्य पत्रकारों के दुख-सुख में संगठन की सहभागिता को और अधिक मजबूत करना रहा। कार्यक्रम के दौरान बड़े और छोटे पत्रकारों के बीच मौजूद मतभेदों को समाप्त करने पर विशेष जोर दिया गया। सभी उपस्थित पत्रकारों को सम्मानित किया गया और सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी पत्रकारों ने सहभागिता की।
पांच सदस्यीय टीम के नेतृत्व में हुई बैठक
पत्रकार महासंघ की यह बैठक पांच सदस्यीय टीम के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रेमदत्त दीक्षित, अरुण श्रीवास्तव, उमाशंकर मिश्रा, असद खान उर्फ गोलू पठान एवं अनुराग मिश्रा शामिल रहे। बैठक को संबोधित करते हुए असद खान ने कहा कि पत्रकार महासंघ एक ऐसा संगठन है, जो पत्रकारों के हितों और उनके दुख-सुख में बराबर की हिस्सेदारी निभाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महासंघ में किसी भी फर्जी पत्रकार या यूट्यूबर को शामिल नहीं किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार पी.डी. दीक्षित ने कहा कि पत्रकार महासंघ का उद्देश्य आपसी द्वेषभावना को समाप्त कर पत्रकारों के सम्मान को पुनः स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि जो पत्रकार शासन-प्रशासन के बीच पत्रकारों की गरिमा को वापस लाना चाहते हैं, उनके लिए महासंघ के द्वार खुले हैं।

रैली और सामाजिक दायित्व की घोषणा
उमाशंकर मिश्रा ने जानकारी दी कि आगामी दिनों में पत्रकार महासंघ मुख्यालय से एक विशाल रैली का आयोजन करेगा। यह रैली जनपद की चारों तहसीलों का भ्रमण करते हुए पुनः मुख्यालय में समाप्त होगी। इसके साथ ही महासंघ की पांच सदस्यीय टीम ने महत्वपूर्ण सामाजिक घोषणाएं भी कीं।
घोषणाओं के तहत किसी भी पत्रकार की गंभीर बीमारी की स्थिति में तथा पत्रकार की बेटी के विवाह के अवसर पर 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त भीषण सर्दी को देखते हुए जनपद के गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों के लिए 500 कंबल वितरण करने की घोषणा भी की गई। इन निर्णयों से संगठन से जुड़े पत्रकारों में खुशी की लहर देखी गई।
बैठक के दौरान आपसी मतभेदों को समाप्त करते हुए सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। बैठक के उपरांत दाल, चोखा, टिक्कण और रायता सहित पारंपरिक व्यंजनों का प्रीति भोज आयोजित किया गया। इस अवसर पर गणेश शंकर विद्यार्थी, राजेश सिंह, पंकज मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, राजेश शर्मा, श्री प्रकाश शुक्ला, विनोद शुक्ला, ओमप्रकाश दोहरे, सुशील त्रिपाठी, सैय्यद अतहर, शशिकांत सहित संघ के कई वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
Author: Shivam Verma
Description











