Hapur News: लोकसभा सांसद और रामायण में प्रभु श्रीराम की भूमिका निभाकर देशभर में घर-घर में प्रसिद्ध हुए अरुण गोविल ने शनिवार को हापुड़ जिले के ग्राम हिमायूंपुर में नवनिर्मित पंचायत सचिवालय का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने न केवल विकास कार्यों की सराहना की, बल्कि रामायण की प्रतियां वितरित कर अपने विशेष अभियान ‘घर-घर रामायण’ को भी आगे बढ़ाया।
शानदार सचिवालय की तारीफ
गांव में पहुंचे सांसद का स्वागत ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज़ में किया। महिलाएं मंगल गीत गाती हुईं और फूलों की वर्षा करती हुईं आगे बढ़ीं। इस भावनात्मक माहौल के बीच सांसद अरुण गोविल ने पंचायत सचिवालय का उद्घाटन किया और उसकी भव्यता की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यह सचिवालय ग्रामीण क्षेत्रों में मेरे द्वारा देखा गया सबसे सुंदर और व्यवस्थित भवन है। यह ग्राम प्रधान धीरज सिरोही के दूरदर्शी नेतृत्व और मेहनत का परिणाम है।”
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि ग्रामीण विकास के किसी भी कार्य में वे हर संभव सहायता देने को तैयार रहेंगे। इस दौरान सांसद गोविल ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से परियोजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति की जानकारी ली और ग्रामीणों से फीडबैक लेकर धरातल पर हो रहे कार्यों की पुष्टि की।
‘घर-घर रामायण’ अभियान
सांसद के ‘घर-घर रामायण’ अभियान का यह कार्यक्रम भी इस मौके पर खास रहा। उन्होंने गांव के कई घरों में रामायण की प्रतियां खुद जाकर वितरित कीं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि वह जीवन जीने की कला सिखाने वाला ग्रंथ है। इसमें नीतियां हैं, रिश्तों की गहराई है और समाज में कैसे सामंजस्य के साथ रहा जाए, यह भी सिखाया गया है।”
उन्होंने श्रीराम और रावण के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे श्रीराम ने शत्रु रावण से भी शिव पूजन के लिए सहायता मांगी थी। “यह प्रसंग हमें यह सिखाता है कि दुश्मनी हो या मतभेद, लेकिन मानवता और भाईचारे की भावना सबसे ऊपर होनी चाहिए,” गोविल ने कहा।
अपने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे अगले 5 वर्षों में 11 लाख रामायण प्रतियां देशभर में वितरित करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य है कि हर भारतीय परिवार भारतीय संस्कृति और मूल्यों से प्रतिदिन जुड़ा रहे। ग्रामीणों ने सांसद की इस पहल की खुलकर सराहना की और कहा कि यह अभियान नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में रही भारी भीड़
इस शुभ अवसर पर कई स्थानीय और जिला स्तर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे — सीडीओ हिमांशु गौतम, जिला महामंत्री मोहन सिंह, जिला कोषाध्यक्ष कपिल एसएम, मंडल अध्यक्ष कपिल सिंघल, ग्राम प्रधान धीरज सिरोही, सिपटर सिंह, दिनेश शर्मा, रॉबिन गुर्जर, राजेंद्र सिंह, अमित कुमार शर्मा, मुदित गोयल, कुणाल चौधरी, प्रमोद जिंदल, भूपेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीण।

Author: Shivam Verma
Description