Hapur News: जनपद हापुड़ के दोयमी गांव में नकली उर्वरकों के बड़े खेल का पर्दाफाश हुआ है। मंगलवार देर रात जिला प्रशासन, कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित दो मंजिला मकान पर छापा मारा, जहां से हजारों की संख्या में नकली डीएपी और प्रधानमंत्री जन उर्वरक योजना से संबंधित यूरिया के खाली कट्टे बरामद हुए। इस खुलासे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने तत्काल मकान को सील कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अधिकारी की सूचना पर हुई कार्रवाई
जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि दोयमी गांव में बड़े पैमाने पर अनुदानित यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने तुरंत यह जानकारी जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय को दी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। देहात थाना पुलिस को साथ लेकर रात में उक्त मकान पर छापा मारा गया।
मौके पर मिला हजारों कट्टों का भंडार
छापेमारी के दौरान पुलिस और अधिकारियों को घर में मौजूद अली नामक व्यक्ति मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह कीटनाशक दवाओं का कारोबार करता है। जब टीम ने घर की तलाशी ली तो वहां हजारों की संख्या में नकली खाली कट्टे पाए गए, जिन पर सरकारी सब्सिडी प्राप्त उर्वरकों के नाम और ब्रांड अंकित थे। अधिकारियों को शक है कि इन कट्टों में नकली डीएपी और यूरिया भरकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई की जा रही थी। साथ ही, संभावना जताई जा रही है कि इन नकली उर्वरकों की आपूर्ति हापुड़ जिले के किसानों तक भी हो रही थी।
एसडीएम ने दी जानकारी
एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने बताया कि मौके से दस से अधिक नामचीन कंपनियों के कीटनाशकों के दस हजार से अधिक खाली कट्टे बरामद हुए हैं। इनमें बायर जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के नाम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मकान को सील कर दिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही, पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है।
जांच जारी, सप्लाई नेटवर्क की तलाश
फिलहाल कृषि विभाग और पुलिस की टीम पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है कि यह नकली उर्वरक किन-किन जिलों में भेजे जा चुके हैं और इस गोरखधंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। अली से भी गहन पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके।

Author: Shivam Verma
Description