Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोतवाली सिकंदराराऊ के कासगंज रोड स्थित अगसौली चौराहे पर एक ट्रक और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कासगंज रोड पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसे प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सुचारू कराया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, ट्रक (संख्या HR55 AU 9028) में दाल लदी थी और वह दिल्ली से कोलकाता की ओर जा रहा था। ट्रक चालक विकास कुमार, निवासी बहादरपुर, कन्नौज, जब सुबह करीब 5:30 बजे अगसौली चौराहे के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से उसकी भिड़ंत हो गई। डंपर, जो कासगंज की ओर से मिट्टी लेकर आ रहा था, एनएचएआई के कार्य में लगा हुआ था। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर चालक हरिओमपुरी (निवासी नया बांस, सला शमशाबाद, आगरा) केबिन में बुरी तरह फंस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, ट्रक चालक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
एक घंटे तक लगा जाम
हादसे के कारण कासगंज रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और अन्य वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र सिंह चौहान, सीओ श्याम वीर सिंह और कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत क्रेन मशीन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात बहाल किया।
मृतक का पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतक डंपर चालक हरिओमपुरी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच जारी है और प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या कोई अन्य कारण था।
हाथरस जिले में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी ऐसे हादसों को बढ़ावा दे रही है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे संवेदनशील मार्गों पर निगरानी बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Author: Shivam Verma
Description