Jhansi News: झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर एक स्कूल की बाउंड्री से टकरा गई और पलट गई। इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या है घटना?
जानकारी के अनुसार, यह बस खनूआ गांव से एक बारात को लेकर वापस लौट रही थी। जैसे ही बस गांधी गंज इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक ड्राइवर का वाहन पर से नियंत्रण हट गया। तेज रफ्तार बस सीधे सड़क किनारे स्थित एक स्कूल की बाउंड्री से जा टकराई और वहीं पलट गई।
हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को बस से बाहर निकाला गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर भिजवाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Author: Shivam Verma
Description