Jhansi news today: बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलने से मृत सोनाली भदौरिया के मामले में क्षेत्रवासियों और परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई।
क्या है पूरा मामला?
झांसी की पंचवटी कॉलोनी निवासी सोनाली भदौरिया की मौत गले में फंदा कसने से हो गई थी। पुलिस और परिजन इसे आत्महत्या का मामला बता रहे थे, लेकिन घटना तब चर्चा में आ गई जब सोनाली की चार वर्षीय पुत्री ने ड्राइंग के माध्यम से हत्या का राजफाश किया। बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने पहले सोनाली के साथ मारपीट की और फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
बेटी के खुलासे के बाद हरकत में आई पुलिस
मासूम बच्ची द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा करने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। जांच के बाद पुलिस ने सोनाली के पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी पति को जेल भेज दिया।
कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों को फांसी की मांग
मृतका के मायके पक्ष और स्थानीय लोगों ने शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई पार्क से हाथों में जलती हुई कैंडल लेकर पैदल मार्च निकाला, जो इलाईट चौराहे तक पहुंचा। साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों ने आरोपी पति समेत अन्य दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
प्रशासन से न्याय की गुहार
पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और महिला ऐसी हिंसा का शिकार न बने।
