Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में बुलेट बाइक चोरी के एक मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है। बुलेट बाइक चलाने का जुनून इन युवकों पर इस कदर हावी था कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने चोरी का रास्ता अपना लिया। पुलिस ने चोरी की गई बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब कल्याणपुर पुलिस देर रात गश्त कर रही थी। एसपीएम मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस की नजर दो युवकों पर पड़ी, जो एक बुलेट बाइक को धक्का देते हुए ले जा रहे थे। पुलिस वाहन को देखते ही दोनों युवक घबरा गए और बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी निवासी प्रशांत तिवारी और आलोलपुर निवासी शिवम राजपूत के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे पेशे से लोडर चालक हैं और लंबे समय से बुलेट बाइक चलाने का शौक रखते थे। हालांकि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे बाइक खरीदने में असमर्थ थे। इसी शौक को पूरा करने के लालच में उन्होंने चोरी की योजना बनाई।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कल्याणपुर बाजार में एक सब्जी आढ़ती की दुकान के बाहर खड़ी बुलेट बाइक का लॉक तोड़कर चोरी की थी। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ ही देर पहले सब्जी आढ़ती विजय पांडे की बुलेट बाइक चोरी हुई थी, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को दी थी। सूचना के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने कुछ ही समय में आरोपियों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी कल्याणपुर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
Author: Shivam Verma
Description










