Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत रामकोला थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली एक दुखद घटना सामने आई है। रामकोला नगर पंचायत के एक वार्ड, जो पहले गांव हुआ करता था, वहां प्रेम संबंधों में जुड़े एक युवक और युवती ने ज़हर खाकर जान दे दी। दोनों का इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों में हुआ, लेकिन जीवन नहीं बचाया जा सका। मौत के बाद समाज और लोकलाज के भय से परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार गांव के एक ही घाट पर चुपचाप कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। दोनों अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे, जिससे उनके रिश्ते को सामाजिक स्वीकार्यता नहीं मिल पा रही थी। हाल ही में युवती की शादी उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी। यही बात दोनों को गहरे आघात दे गई। बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेमी से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान ज़हर खा लिया। यह दृश्य देख युवक भी टूट गया और उसने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, दोनों को गंभीर हालत में अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पहले युवती की मौत हो गई। परिजनों ने जल्दीबाज़ी में गांव के बाहर स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर युवक की हालत भी बिगड़ती गई और अंततः उसने भी दम तोड़ दिया। उसके शव को भी बिना किसी औपचारिकता के उसी घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृत युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की अर्थी उठते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन फूट-फूटकर रोते रहे और बार-बार यही कहते रहे, “काश समाज के डर को न मानते और दोनों की शादी कर दी होती, तो आज वे जिंदा होते।”
गांव में इस घटना को लेकर गहरी स्तब्धता है। किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि दो युवा जो कल तक हंसते-बोलते थे, अब इस दुनिया में नहीं रहे। गांव का माहौल ग़मगीन है और लोग गहरे शोक में हैं।

Author: Shivam Verma
Description