Lucknow News: राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच चिनहट पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने घरों में रेकी कर रात के अंधेरे में चोरी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
ताला तोड़कर ले उड़े थे जेवर और नकदी
डीसीपी (पूर्वी) ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि पकड़े गए अभियुक्तों ने 16 और 17 मार्च की दरम्यानी रात को बाबा हॉस्पिटल रोड स्थित कौस्तुभ इन्क्लेव में एक घर को निशाना बनाया था। उन्होंने घर का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और भारी रकम चोरी कर ली थी। इस मामले में पीड़ित रोहित कुमार सिंह ने 17 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
CCTV कैमरे और मुखबिर की मदद
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले और मैनुअल जांच के साथ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सूरज वर्मा, श्याम सुंदर उर्फ गोलू, मोहम्मद शमीम और आकाश यादव नामक चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
कई आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने बताया कि इस चोरी में शामिल सिराजुद्दीन, रिंकू कनौजिया और शंकर उर्फ रोहन कश्यप अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इन सभी पर पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं और ये एक संगठित गिरोह की तरह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने चारों गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 2,49,000 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण जिसमें बटन नुमा टिकिया, कमर करधनी और एक जोड़ी पायल शामिल हैं, बरामद किए हैं। इसके साथ ही चोरी के दौरान इस्तेमाल की गई एक ओमनी और एक वरना कार भी जब्त की गई है।

Author: Shivam Verma
Description