Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Lucknow News: भारतीय योग संस्थान का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: विकास नगर के सेक्टर-3 स्थित भारतीय योग संस्थान योग केन्द्र में आज संस्थान का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और आत्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। यह दिन योग, भक्ति और समाजसेवा की एक सुंदर मिसाल बनकर सामने आया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी डा. सुरेश चंद्र गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्र प्रमुख हरीश चंद्र पांडेय जी द्वारा मुख्य अतिथि का परिचय और स्वागत कर के की गई। इसके पश्चात डा. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

शुभारंभ के बाद, कार्यक्रम का माहौल और भी आध्यात्मिक हो गया जब योग साधिकाओं — श्रीमती उदिता चतुर्वेदी, श्रीमती मीना निगम, श्रीमती करुणा, श्रीमती अनीता और डा. कल्पना — ने मिलकर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वंदना ने सभी श्रोताओं को एक शांत, सुसंस्कृत ऊर्जा से भर दिया। इसके बाद केन्द्र प्रमुख द्वारा एक भावपूर्ण योग भजन प्रस्तुत किया गया, जिसने सबका मन मोह लिया।

समारोह में डा. कल्पना श्रीवास्तव ने संस्थान की स्थापना, उसके उद्देश्य और समाज में उसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उनके वक्तव्य ने सभी को यह सोचने पर मजबूर किया कि योग न केवल शरीर को, बल्कि मन और आत्मा को भी साधने का माध्यम है।

योग साधक श्री जीतेंद्र चौहान और श्री विश्वनाथ विश्वकर्मा ने भी अपने-अपने अनुभव और योग के महत्व को साझा किया। दोनों ने अपने वक्तव्यों से यह बताया कि किस तरह नियमित योगाभ्यास ने उनके जीवन को बदला है।

अंत में मुख्य अतिथि डा. सुरेश चंद्र गुप्ता ने अपने आशीर्वचन देते हुए योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने संस्थान द्वारा समाज में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर केन्द्र प्रमुख हरीश चंद्र पांडेय जी ने सभी अतिथियों, साधकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इसके बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें