Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स ने जोर पकड़ लिया है। इस बार निशाने पर हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। मामला जुड़ा है कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के युवक शुभम द्विवेदी से, जिनके घर न जाने को लेकर अखिलेश यादव पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
दरअसल, दो दिन पहले एक प्रेसवार्ता के दौरान जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव से पूछा कि वह शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने क्यों नहीं गए, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनका उस परिवार से कोई संबंध नहीं है। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
शुक्रवार देर रात लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अमित त्रिपाठी ने एक बड़ा पोस्टर लगवाया, जिसमें अखिलेश यादव को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा किया गया है। पोस्टर में लिखा है, “शर्म करो अखिलेश जी! खूंखार माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर संवेदना, लेकिन आतंकियों के हाथों मारे गए शुभम द्विवेदी के घर जाने में भावनाएं खत्म कैसे हो गईं?”
मुख्तार अंसारी का जिक्र
इस पोस्टर में न केवल शुभम द्विवेदी का मुद्दा उठाया गया है, बल्कि माफिया मुख्तार अंसारी का भी जिक्र किया गया है। अमित त्रिपाठी द्वारा लगवाए गए इस पोस्टर में लिखा गया है, “फर्क है साफ… शायद! आतंकियों से रिश्ता है खास। हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों? पूछता है हिंदू समाज।”
पोस्टर में यह इशारा साफ है कि भाजपा युवा मोर्चा अखिलेश यादव पर हिंदू समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगा रहा है, जबकि माफिया तत्वों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का आरोप भी उनके मत्थे मढ़ा गया है।
इस बार भाजपा का हमला
इसके पहले समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर ऐसे पोस्टर देखे जा चुके हैं, इस बार भाजपा भी इसी लाइन में खड़ी नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें– Lucknow News: सपा कार्यालय के बाहर फिर दिखा ब्राह्मणों को सरकार बदलना आता है जैसा विवादित पोस्टर, सियासत गर्माई
इस पूरे मामले पर अब तक समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, भाजपा युवा मोर्चा के नेता अमित त्रिपाठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह कोई व्यक्तिगत हमला नहीं है। यह उस जनता की भावना है जो सवाल पूछ रही है। जब एक हिंदू युवक आतंकियों के हाथों मारा जाता है, तब नेताओं की संवेदनाएं कहां चली जाती हैं?”

Author: Shivam Verma
Description