Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए घर की रेकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चांदी के बर्तन, मूर्तियां, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा बरामद किया है।
ठंड बढ़ते ही सक्रिय हुए चोर
जैसे-जैसे मौसम ठंड की ओर बढ़ रहा है और शामें जल्दी ढलने लगी हैं, वैसे-वैसे चोरों के गिरोह भी बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ समय से गोमतीनगर विस्तार इलाके में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थीं। इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष टीम गठित की और शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से चांदी के बर्तन, धातु की मूर्तियां, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, स्कूटी और बाइक बरामद की गई हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं और उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
रेकी कर करते थे चोरी की वारदातें
थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस को लंबे समय से इलाके में चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार कनौजिया के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने शुक्रवार को SSB बिल्डिंग के पास से रायबरेली निवासी पियुष और जौनपुर निवासी राजकुमार उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर आरोप है कि ये पहले घर की रेकी कर ताले तोड़ने का मौका तलाशते थे।
बरामदगी में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, चांदी के बर्तन, बोतलें, केतली, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी अब तक लाखों रुपये की चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ बाबा के खिलाफ पहले से ही गोमतीनगर, मानकनगर और नाका थानों में चोरी, लूट और आपराधिक संशोधन अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, पियुष पर भी अन्य जिलों में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष सर्विलांस टीम बनाई थी, जिसने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 16 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े तीन बजे दोनों आरोपियों को SSB बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने कई चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। उनके पास से बिना नंबर प्लेट की स्कूटी और मोटरसाइकिल (UP44J4869) भी बरामद हुई, जो चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाती थी।
पुलिस ने बरामद वाहनों को 207 MV एक्ट के तहत सीज कर दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305(1)/331(1)/317(2) आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।

Author: Shivam Verma
Description