Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » मेरठ » Meerut News: प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल में, अब हो रहा पछतावा

Meerut News: प्रेमी संग मिल पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान जेल में, अब हो रहा पछतावा

Facebook
X
WhatsApp

Meerut News: स्कूल के दिनों के प्रेम को पाने के लिए अपने पति की नृशंस हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली मुस्कान अब जेल की सलाखों के पीछे पछतावे के साए में जी रही है। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में पहुंचने के बाद से ही वह गुमसुम है, रातभर करवटें बदलती रही और खाने तक को हाथ नहीं लगाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जेल में गुमसुम रही मुस्कान

जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को जेल मैन्युअल के अनुसार अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। मुस्कान को महिला बैरक नंबर 12 में और साहिल को पुरुष बैरक नंबर 18 में भेजा गया। जेल में प्रवेश करने से पहले मुस्कान ने मीडिया से कहा, “मुझे अपने किए पर पछतावा है।” लेकिन जेल में आने के बाद से वह न सिर्फ चुप रही, बल्कि रातभर बेचैनी से करवटें बदलती रही।

जेल कर्मचारियों के अनुसार, जब दोनों को अलग-अलग बैरकों में ले जाया गया, तो उनके हाव-भाव से लग रहा था कि वे एक ही बैरक में रहना चाहते हैं। मुस्कान बार-बार उठकर बैठती रही, कभी बैरक में टहलने लगती, तो कभी चुपचाप दीवार की ओर देखती रही।

कोर्ट में पेशी के दौरान हुई पिटाई

बुधवार को जब मुस्कान और साहिल को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, तो कोर्ट के बाहर वकीलों और लोगों ने दोनों को घेर लिया। भीड़ ने साहिल की जमकर पिटाई की, उसके बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर दोनों को कोर्ट रूम में सुरक्षित ले जाया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद उन्हें मेरठ जेल ले जाया गया।

अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाई मां

बुधवार शाम को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक सौरभ का शव घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। मां रेणु देवी और बहन चिंकी शव से लिपटकर बिलखने लगीं। मां ने आखिरी बार अपने बेटे का चेहरा देखना चाहा, लेकिन शव की हालत इतनी भयावह थी कि परिवारवालों ने चेहरा देखने से रोक दिया।

हत्या के बाद सौरभ के शव के चार टुकड़े कर उन्हें सीमेंट-बालू के मसाले में भरकर ड्रम में पैक किया गया था। शव को निकालने के लिए ड्रम काटना पड़ा, जिसके कारण चेहरा पहचानने लायक भी नहीं बचा था। मां ने रोते हुए कहा, “कैसी किस्मत है मेरी, जो बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाई।” देर शाम सौरभ का अंतिम संस्कार गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर कर दिया गया।

Read more– Meerut News: सील होटल में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार, पुलिस ने मालिक और संचालक को किया गिरफ्तार

बता दें कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। दोनों ने मिलकर पहले उसकी गला दबाकर हत्या की और फिर शव के चार टुकड़े कर उन्हें ड्रम में सीमेंट और बालू के मसाले में छिपा दिया। पुलिस को जब मामले की भनक लगी, तो घर की तलाशी के दौरान इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें