Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोदीपुर पल्लुपुरा स्थित जामिया एहसानुल बनात मदरसा में बड़ा विवाद सामने आया है। यहां दाखिले के दौरान सातवीं कक्षा की छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट (कौमार्य प्रमाणपत्र) मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एडमिशन सेल इंचार्ज शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य स्टाफ सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।
पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
चंडीगढ़ निवासी छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब उन्होंने अपनी बेटी का दाखिला उक्त मदरसे में कराने की कोशिश की, तो मदरसा प्रबंधन ने वर्जिनिटी सर्टिफिकेट लाने की मांग की। पिता ने इसे अमानवीय, अपमानजनक और कानूनन अपराध करार दिया। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। पुलिस ने आरोपी शाहजहां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दी गई है और जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, मदरसे के शिक्षक सलमान ने आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिए शर्मनाक आरोप है। हमारे यहां कभी किसी छात्रा से इस तरह की कोई मांग नहीं की गई।”
जहां एक ओर लोग छात्रा के साथ हुए व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षा संस्थानों की गरिमा और जिम्मेदारी पर भी प्रश्न उठ रहे हैं। पुलिस और शिक्षा विभाग दोनों ही स्तरों पर जांच जारी है।
Author: Shivam Verma
Description










