Pilibhit News: भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर शिक्षा कल्याण समिति, पिपरा, पुरनपुर द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने हिस्सा लेकर बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों, उनके संघर्ष और समाज के लिए दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। खासकर संविधान और आरक्षण को लेकर समिति ने युवाओं को जागरूक किया और एकता, समानता व भाईचारे के संदेश को मजबूत करने की अपील की।
“संविधान ही हमारी संजीवनी है, संविधान ही हमारी ढाल है” – इस विचार को कार्यक्रम में बार-बार दोहराया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारा संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक समाज के सभी वर्गों का मान, सम्मान और अधिकार भी सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से युवाओं को यह संदेश दिया गया कि अगर हम बाबासाहेब की विचारधारा को आत्मसात कर लें और ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की भावना से एकजुट रहें, तो हम किसी भी तरह की दमनकारी ताकतों का डटकर सामना कर सकते हैं।
पीडीए आंदोलन (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को लेकर भी समिति ने लोगों को एकजुट होकर साथ चलने का संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि – “एकता ही संविधान और आरक्षण को बचा सकती है और पीडीए की एकजुटता ही हमारा सुनहरा भविष्य बनाएगी।”
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय, शिक्षा और समान अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Author: Shivam Verma
Description