Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या सोनम के गाजीपुर पहुंचने से पहले की गई रेकी? जांच में नया खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: क्या सोनम के गाजीपुर पहुंचने से पहले की गई रेकी? जांच में नया खुलासा

Reiki was done before Sonam reached Ghazipur
Facebook
X
WhatsApp

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। इस हत्याकांड में आरोपी बनाई गई सोनम रघुवंशी के गाजीपुर पहुंचने से पहले संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले हैं, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि सोनम का गाजीपुर आना कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि पहले से रची गई रणनीति का हिस्सा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोनम की गाजीपुर पहुंचने की टाइमिंग पर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके के एक ढाबे से रविवार की रात पुलिस ने बरामद किया। सोनम के गाजीपुर आने को लेकर पुलिस अब नए सिरे से जांच में जुट गई है, क्योंकि इंदौर से गाजीपुर की दूरी लगभग 1200 किलोमीटर है और इतने लंबे सफर के पीछे अब साजिश की बू आ रही है।

जांच एजेंसियों को शक है कि हत्या के बाद सोनम का गाजीपुर पहुंचना एक सोची-समझी योजना का हिस्सा हो सकता है, जिसका उद्देश्य पुलिस को भ्रमित करना और जांच की दिशा को भटकाना था।

क्या आरोपी राजू कुशवाहा ने की थी रेकी?

इस केस में एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति हाईवे पर स्थित एक अन्य ढाबे के कैमरे में कैद हुआ है। यह व्यक्ति आरोपी राजू कुशवाहा जैसा दिख रहा है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि न्यूज़ ट्रैक ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह व्यक्ति वास्तव में राजू कुशवाहा ही है।

ढाबे के मालिक ने बताया कि शनिवार को यानी सोनम के पकड़े जाने से एक दिन पहले एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ आया था, जिसने भोजन के बाद ₹150 का भुगतान भी किया था। ढाबा संचालक ने यह भी कहा कि वह व्यक्ति हूबहू राजू कुशवाहा जैसा दिखता था, लेकिन उसने यह भी जोड़ा कि वह पूरी तरह से यह नहीं कह सकता कि वह वही था।

बिना कैमरे वाले ढाबे पर सोनम की मौजूदगी

एक और दिलचस्प तथ्य यह सामने आया है कि जिस ढाबे से सोनम को पुलिस ने पकड़ा, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। जबकि, इससे ठीक एक किलोमीटर पहले वाले ढाबे पर कैमरा मौजूद था, जहां राजू जैसे दिखने वाला व्यक्ति नजर आया। पुलिस इसे सिर्फ इत्तेफाक मानने को तैयार नहीं है और यह मान रही है कि शायद सोनम को ऐसे ढाबे पर भेजा गया, जहां कोई निगरानी न हो सके।

जांच के दायरे में आए नए सवाल

  • क्या सोनम की गाजीपुर उपस्थिति हत्या के बाद आरोपियों की योजना थी?
  • क्या सोनम ने खुद को पकड़वाने के लिए जानबूझकर लोकेशन साझा की?
  • क्या राजू कुशवाहा ने गाजीपुर आकर पहले से रेकी की थी?
  • क्या सोनम आरोपियों के संपर्क में थी या फिर उन्हें गुमराह करने की कोशिश में थी?

इन सभी सवालों का जवाब अब पुलिस की गहन जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन जो तस्वीर उभर रही है, वो यह है कि यह हत्याकांड सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है। इसके तार कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

फिलहाल पुलिस की अगली कार्रवाई पर नजरें

मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मिलकर इस मामले की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। सोनम से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह गाजीपुर कैसे और किन लोगों की मदद से पहुंची।

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पहले से ही कई तरह की चर्चाएं थीं, लेकिन अब जो घटनाक्रम सामने आ रहा है, उसने इस केस को और भी जटिल बना दिया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि सोनम को वहां पहुंचाकर जानबूझकर पकड़े जाने का नाटक रचा गया या फिर वह वाकई किसी दबाव में थी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें