Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। इस हत्याकांड में आरोपी बनाई गई सोनम रघुवंशी के गाजीपुर पहुंचने से पहले संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले हैं, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि सोनम का गाजीपुर आना कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि पहले से रची गई रणनीति का हिस्सा था।
सोनम की गाजीपुर पहुंचने की टाइमिंग पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस द्वारा आरोपी बनाए जाने के बाद गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके के एक ढाबे से रविवार की रात पुलिस ने बरामद किया। सोनम के गाजीपुर आने को लेकर पुलिस अब नए सिरे से जांच में जुट गई है, क्योंकि इंदौर से गाजीपुर की दूरी लगभग 1200 किलोमीटर है और इतने लंबे सफर के पीछे अब साजिश की बू आ रही है।
जांच एजेंसियों को शक है कि हत्या के बाद सोनम का गाजीपुर पहुंचना एक सोची-समझी योजना का हिस्सा हो सकता है, जिसका उद्देश्य पुलिस को भ्रमित करना और जांच की दिशा को भटकाना था।
क्या आरोपी राजू कुशवाहा ने की थी रेकी?
इस केस में एक वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति हाईवे पर स्थित एक अन्य ढाबे के कैमरे में कैद हुआ है। यह व्यक्ति आरोपी राजू कुशवाहा जैसा दिख रहा है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि न्यूज़ ट्रैक ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि वह व्यक्ति वास्तव में राजू कुशवाहा ही है।
ढाबे के मालिक ने बताया कि शनिवार को यानी सोनम के पकड़े जाने से एक दिन पहले एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ आया था, जिसने भोजन के बाद ₹150 का भुगतान भी किया था। ढाबा संचालक ने यह भी कहा कि वह व्यक्ति हूबहू राजू कुशवाहा जैसा दिखता था, लेकिन उसने यह भी जोड़ा कि वह पूरी तरह से यह नहीं कह सकता कि वह वही था।
बिना कैमरे वाले ढाबे पर सोनम की मौजूदगी
एक और दिलचस्प तथ्य यह सामने आया है कि जिस ढाबे से सोनम को पुलिस ने पकड़ा, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। जबकि, इससे ठीक एक किलोमीटर पहले वाले ढाबे पर कैमरा मौजूद था, जहां राजू जैसे दिखने वाला व्यक्ति नजर आया। पुलिस इसे सिर्फ इत्तेफाक मानने को तैयार नहीं है और यह मान रही है कि शायद सोनम को ऐसे ढाबे पर भेजा गया, जहां कोई निगरानी न हो सके।
जांच के दायरे में आए नए सवाल
- क्या सोनम की गाजीपुर उपस्थिति हत्या के बाद आरोपियों की योजना थी?
- क्या सोनम ने खुद को पकड़वाने के लिए जानबूझकर लोकेशन साझा की?
- क्या राजू कुशवाहा ने गाजीपुर आकर पहले से रेकी की थी?
- क्या सोनम आरोपियों के संपर्क में थी या फिर उन्हें गुमराह करने की कोशिश में थी?
इन सभी सवालों का जवाब अब पुलिस की गहन जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन जो तस्वीर उभर रही है, वो यह है कि यह हत्याकांड सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है। इसके तार कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल पुलिस की अगली कार्रवाई पर नजरें
मेघालय, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मिलकर इस मामले की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। सोनम से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह गाजीपुर कैसे और किन लोगों की मदद से पहुंची।
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पहले से ही कई तरह की चर्चाएं थीं, लेकिन अब जो घटनाक्रम सामने आ रहा है, उसने इस केस को और भी जटिल बना दिया है। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि सोनम को वहां पहुंचाकर जानबूझकर पकड़े जाने का नाटक रचा गया या फिर वह वाकई किसी दबाव में थी।

Author: Shivam Verma
Description