Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » ट्रेंडिंग » Salman Khan ने किया गंभीर बीमारी का खुलासा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन से हैं पीड़ित

Salman Khan ने किया गंभीर बीमारी का खुलासा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन से हैं पीड़ित

Salman Khan in Kapil Sharma Show
Facebook
X
WhatsApp

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग और चौंकाने वाली है। देश के सबसे चहेते सितारों में शुमार सलमान खान ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी तबीयत को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जिसने उनके करोड़ों फैन्स को हैरानी में डाल दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सलमान खान ने खुलासा किया कि वह एक नहीं बल्कि कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया, ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी (आर्टेरियोवेनस) मालफॉर्मेशन जैसी जटिल न्यूरोलॉजिकल बीमारियाँ हैं। उन्होंने हँसी के बीच अपने संघर्ष की गंभीरता को बयान करते हुए कहा,

“जितनी भी हड्डियां तुड़वा रहे हैं, पसलियां टूट गई हैं… ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया था। उसका इलाज चल रहा है। एन्यूरिज्म है दिमाग में, उसका इलाज भी चल रहा है। एवी विकृति है, वो भी चल रही है। मैं अभी भी जा रहा हूं – एक्शन सीन, यहाँ कूदना, वहाँ गिरना। चल नहीं सकता लेकिन डांस कर रहा हूं।”

पूरी लगन से कर रहे हैं काम

सलमान खान के मुताबिक, इन बीमारियों के चलते उनका शरीर कई बार जवाब दे देता है, लेकिन फिर भी वह अपने काम को लेकर बेहद समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि जब उनका मूड खराब होता है, तब बीमारियाँ उन्हें और ज्यादा तकलीफ देती हैं। इसके बावजूद वह लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं, स्टंट कर रहे हैं और शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

क्या है ब्रेन एन्यूरिज्म और एवी मालफॉर्मेशन?

सलमान खान को जिन बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है, उनमें से दो बेहद गंभीर मानी जाती हैं।

  • ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Aneurysm) – यह मस्तिष्क में स्थित एक कमजोर रक्तवाहिका में उभार होता है, जो कभी भी फट सकता है और इससे रक्तस्राव होने का खतरा रहता है। यह स्थिति जानलेवा हो सकती है और तुरंत इलाज की जरूरत होती है।
  • एवी मालफॉर्मेशन (AV Malformation) – इसे आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन भी कहा जाता है। यह मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में एक असामान्य उलझन होती है, जो सामान्य रक्त प्रवाह को प्रभावित करती है और मस्तिष्क में दबाव या रक्तस्राव जैसी जटिलताएँ उत्पन्न कर सकती है।

इन दोनों ही स्थितियों का इलाज चुनौतीपूर्ण होता है और समय पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप जरूरी होता है।

फैंस हुए भावुक, कर रहे सलमान के लिए दुआएं

सलमान खान की इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले भावुक हो गए हैं। फैन्स लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं और उनकी जुझारू भावना की सराहना भी कर रहे हैं। हालांकि सलमान खान ने अपने इस खुलासे को बहुत सहज अंदाज़ में पेश किया, लेकिन जो लोग उनकी हालत के बारे में जान रहे हैं, वे यह भलीभांति समझ सकते हैं कि उनके लिए यह दौर कितना कठिन रहा होगा। इसके बावजूद उनका दृढ़ संकल्प और मेहनत उनके असली ‘टाइगर’ होने का प्रमाण है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें