Saurabh Dwivedi Resign: हिंदी डिजिटल पत्रकारिता में एक बड़े बदलाव के तौर पर S85aurabh Dwivedi ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने Lallantop के साथ-साथ India Today Group में संपादक की जिम्मेदारी भी छोड़ दी है। प्रबंधन ने उनका इस्तीफा मंज़ूर कर लिया है और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है। सौरभ द्विवेदी को लल्लनटॉप को एक सशक्त और प्रभावशाली मीडिया ब्रांड के रूप में स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है।
सूत्रों के मुताबिक, सौरभ द्विवेदी अब एक नई मीडिया पहल की तैयारी में हैं और जल्द ही अपना स्वतंत्र मीडिया ब्रांड शुरू कर सकते हैं। अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की, जिसके बाद मीडिया जगत में इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। फिलहाल उन्होंने अपने अगले कदम को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।
‘एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा’—सोशल मीडिया पोस्ट
इस्तीफे के बाद सौरभ द्विवेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “शुक्रिया लल्लनटॉप, पहचान, सबक और हौसले के लिए और शुभकामनाएं भविष्य के लिए। अपना साथ यहां समाप्त होता है। अध्ययन अवकाश और फिर आगे के संकल्प की बात करूंगा। आप सबने भी बहुत सिखाया।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “यूं ही आबाद रहेगी दुनिया, हम न होंगे कोई हमसा होगा, धन्यवाद मान, पहचान और ज्ञान के लिए, एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी।” इन पंक्तियों ने उनके अगले सफर को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मीडिया हलकों में यह भी चर्चा है कि सौरभ द्विवेदी फिल्मों और टीवी में काम कर सकते हैं। वे पहले कई इंटरव्यू में फिल्मों में काम करने की इच्छा जता चुके हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे आगे मीडिया क्षेत्र में ही सक्रिय रहेंगे या किसी अन्य क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
कौन हैं सौरभ द्विवेदी?
सौरभ द्विवेदी भारतीय पत्रकारिता के चर्चित नामों में शामिल हैं। वे हिंदी डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म द लल्लनटॉप के संस्थापक संपादक रहे हैं और इंडिया टुडे हिंदी के संपादक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उनकी पहचान राजनीतिक रिपोर्टिंग, लंबे और गहन इंटरव्यू तथा सार्वजनिक बहसों के सटीक संचालन के लिए रही है।
सौरभ द्विवेदी का जन्म 22 अप्रैल 1983 को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के चमरारी गांव में हुआ। शुरुआती शिक्षा उन्होंने उरई में प्राप्त की और डीवीसी कॉलेज, उरई से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली पहुंचे, जहां हिंदी साहित्य में मास्टर्स और 1857 के विद्रोह पर एमफिल किया। आगे चलकर उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की।
अपने करियर की शुरुआत उन्होंने नवभारत टाइम्स से की और फिर दैनिक भास्कर में न्यूज़ एडिटर के तौर पर काम किया। वर्ष 2013 में वे इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़े और 2016 में हिंदी डिजिटल प्लेटफॉर्म द लल्लनटॉप की शुरुआत की। वे ‘द लल्लनटॉप शो’, ‘नेतानगरी’, ‘दुनियादारी’ और ‘गेस्ट इन द न्यूजरूम’ जैसे चर्चित कार्यक्रमों के होस्ट रहे हैं।
Author: Shivam Verma
Description










