Congress MP Rakesh Rathore Arrested: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सांसद राकेश राठौर (Rakesh Rathore) को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है जबकि वे प्रेस वार्ता कर रहे थे। यह गिरफ्तारी हाई कोर्ट से उनकी जमानत याचिका खारिज होने के बाद हुई है। कोतवाली नगर पुलिस ने उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया।
SitapurRapeCase: हाई कोर्ट ने कांग्रेस सांसद की याचिका कर दी खारिज
बताया जा रहा है कि, सांसद राकेश राठौर ने हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने कांग्रेस सांसद की याचिका खारिज करते हुए राकेश राठौर (Rakesh Rathore )को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। याचिका ख़ारिज होने के बाद वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए और पुलिस ने उन्हें उनके आवास से ही गिरफ्तार कर लिया।
सांसद राकेश राठौर के वकील ने अदालत में कहा था कि, ‘पीड़िता ने चार साल बाद मुकदमा दर्ज कराया। यह मामला झूठा है। इसके जवाब में शिकायतकर्ता के वकील ने दलील दी कि, सांसद राकेश राठौर क्षेत्र के दबंग व्यक्ति हैं। इसी कारण मुकदमा दर्ज कराने में देरी हुई। इसके पहले सांसद राकेश राठौर ने सीतापुर सेशन कोर्ट में भी अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। सीतापुर सेशन कोर्ट ने सांसद की याचिका ख़ारिज कर दी थी। इसके बाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था।
MP Rakesh Rathore Case: 15 जनवरी को हुई थी शिकायत
इस मामले में पीड़ित महिला ने 15 जनवरी को थाने में शिकायत ककी थी। पीड़िता ने कॉल डीटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्य पुलिस को मुहैया कराते हुए कहा था कि, सांसद राकेश राठौर ( MP Rakesh Rathore ) ने बीते चार साल में कई बार उससे रेप किया। सांसद राकेश राठौर पर यह भी आरोप है कि, उसने शादी करने और राजनीतिक करियर बनाने का वादा करते हुए कई बार महिला से संबंध बनाए।