UP News: अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें ‘सच्चे अर्थों में भारत रत्न’ बताया। उन्होंने कहा कि बाबासाहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वह भारतीय लोकतंत्र की एक जीवंत पाठशाला भी थे। उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और सामाजिक न्याय की मिसाल है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने न केवल वंचितों और शोषितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, बल्कि उन्होंने भारत को एक मजबूत लोकतांत्रिक नींव भी दी। उन्होंने समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांतों को संविधान में समाहित कर समाज को नई दिशा दी।”
सीएम योगी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार डॉ. अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उनकी स्मृति में राज्य में कई सामाजिक और शैक्षणिक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे हर वर्ग को न्याय और समान अवसर मिल सके।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने एक बार फिर यह याद दिलाया कि डॉ. अंबेडकर की सोच और उनके आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे।
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/5VsHNUYrcR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2025

Author: Shivam Verma
Description