UP News: पीलीभीत के पूरनपुर में अज्ञात चोरों ने बंद पड़ी दुकान को बनाया निशाना। बता दे कि थाना सेहरामऊ क्षेत्र के जोगराजपुर में जौहरी मार्केट में रोड़ पर स्थित दुकान है, जहां दुकान से चोरों ने मोबाइल साफ किए। पीड़ित द्वारा सेहरामऊ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की लगाई गुहार।
PilibhitNews: जानिए पूरा मामला
सेहरामऊ क्षेत्र के जोगराजपुर के रहने वाले निलेश भारती जिनकी दुकान जोगराजपुर में जौहरी मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग की है। निलेश भारती अपने निजी काम से दिल्ली गया था जिससे दुकान 4 माह से बंद थी पीड़ित के परिजनों द्वारा 25 जनवरी 2025 को देखा गया तब पता चला कि खोखा के ऊपर पड़ी टीन का तख्ता टूटा व कब्जा उखाड़ दिए गए हैं। और दुकान में रखे मोबाइल गायब है। जब पीड़ित को पता चला कि दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग के लिए आएं मोबाइल चोरी हो गए हैं तो पीड़ित ने सेहरामऊ पुलिस को शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.