UP News: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों या वाहनों से सामान गिरने की घटनाएं आम हैं, लेकिन सोमवार को हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर जो नजारा सामने आया, उसने हर किसी को चौंका दिया। यहां एक चलते ट्रक से अचानक चांदी से भरे बोरे या पैकेट खुल गए, जिससे चांदी के टुकड़े सड़क पर बिखरने लगे। कुछ ही पलों में यह खबर आसपास फैल गई और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
ततारपुर चौपला के पास हुई घटना
यह पूरी घटना हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर स्थित ततारपुर चौपला के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के पीछे से अचानक चमकदार टुकड़े गिरते देख लोगों को पहले समझ नहीं आया कि आखिर सड़क पर क्या गिर रहा है। जब राहगीरों ने पास जाकर देखा तो वह चांदी के टुकड़े थे। इसके बाद तो जैसे मौके पर मौजूद लोगों में होड़ मच गई। कई लोग अपनी गाड़ियां बीच सड़क पर रोककर चांदी बटोरने लगे।
बताया जा रहा है कि यह चांदी पुराने जेवरों को गलाने के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में भेजी जा रही थी। आशंका है कि बोरे या बैग ठीक से बंद नहीं थे, इसी वजह से चलते ट्रक से चांदी गिरती चली गई। हैरानी की बात यह रही कि ट्रक चालक को इस पूरी घटना की भनक तक नहीं लगी और वह आगे निकल गया, जबकि पीछे हाईवे पर चांदी बटोरने वालों की भीड़ जुटती चली गई।
यातायात प्रभावित, जाम जैसी स्थिति बनी
चांदी उठाने की होड़ का असर यातायात पर भी साफ दिखा। कुछ देर के लिए हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और जाम जैसी स्थिति बन गई। आसपास से गुजर रहे लोग भी रुककर इस असामान्य दृश्य को देखने लगे। सड़क पर खड़े वाहनों और लोगों की भीड़ के कारण यातायात बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास किया। पुलिस ने वहां मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ की और उनसे चांदी के टुकड़े लौटाने की अपील भी की। हालांकि, तब तक कई लोग चांदी लेकर वहां से जा चुके थे। पुलिस अब उस ट्रक की तलाश में जुटी है, जिससे चांदी गिरने की आशंका है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि चांदी किसी बड़े व्यापारी की हो सकती है, जिसे ट्रांसपोर्ट के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Author: Shivam Verma
Description










