Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » UP News: यूपी फायर सर्विस का होगा ‘मेगा पुनर्गठन’, 1000 से ज़्यादा नए पद सृजित — आपदा प्रबंधन में भी निभाएगी अहम भूमिका

UP News: यूपी फायर सर्विस का होगा ‘मेगा पुनर्गठन’, 1000 से ज़्यादा नए पद सृजित — आपदा प्रबंधन में भी निभाएगी अहम भूमिका

Facebook
X
WhatsApp

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की फायर सर्विस (अग्निशमन विभाग) को पूरी तरह से आधुनिक और आपदा प्रबंधन केंद्रित स्वरूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने विभाग के ‘मेगा पुनर्गठन’ की घोषणा करते हुए कहा कि अब यह सेवा केवल आग बुझाने तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू ऑपरेशन और त्वरित आपात सेवाओं का भी अभिन्न हिस्सा बनेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर जिले में त्वरित फायर और आपात सेवाओं की व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि राज्य के प्रत्येक जिले में फायर और आपात सेवाओं की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रत्येक 100 किलोमीटर पर फायर टेंडर सहित छोटी फायर चौकियां स्थापित की जाएंगी। इससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में ‘गोल्डन ऑवर’ के भीतर राहत और बचाव कार्य आरंभ किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि फायर सर्विस को अब एक ऐसी संरचना में ढाला जाएगा, जो हर परिस्थिति में तेज, सक्षम और उत्तरदायी प्रतिक्रिया दे सके।

अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित फायर सर्विस

योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश अग्निशमन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में विभागीय कैडर, संरचना और आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि हर रीजन में विशेष रूप से प्रशिक्षित यूनिट्स बनाई जाएंगी, जो केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल हादसों और सुपर हाईराइज बिल्डिंग जैसी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम हों।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि फायर सर्विस को अत्याधुनिक उपकरणों, आधुनिक वाहनों और प्रशिक्षित जनशक्ति से लैस किया जाए, ताकि विभाग हर आपात स्थिति में प्रभावी रूप से कार्य कर सके।

1000 से अधिक नए पद सृजन से बढ़ेगी विभाग की क्षमता

बैठक में विभाग में नए पदों के सृजन पर भी अहम निर्णय हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विभाग की प्रशासनिक क्षमता और वित्तीय पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए हर जनपद में अकाउंट कैडर स्थापित किया जाएगा।

साथ ही, राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय में भी नए पद बनाए जाएंगे ताकि प्रशिक्षण और अनुसंधान की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद विभाग में राजपत्रित संवर्ग के 98 और अराजपत्रित संवर्ग के लगभग 922 नए पदों के सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे विभाग की कार्यकुशलता और जनसेवा क्षमता को नई मजबूती मिलेगी।

नई ऑपरेशनल यूनिट्स और हवाईअड्डों पर फायर सर्विस की तैनाती

बैठक में बताया गया कि नई ऑपरेशनल इकाइयों के रूप में कुशीनगर, आजमगढ़, श्रावस्ती, कानपुर नगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट पर पहले ही फायर सर्विस की समुचित जनशक्ति तैनात की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फायर सर्विस सीधे जनता के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा से जुड़ा विभाग है, इसलिए इसकी संरचना समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पुनर्गठित की जानी चाहिए, ताकि इसका लाभ शीघ्र जनता तक पहुंच सके।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें