Prayagraj News: प्रयागराज में आयोजित 45 दिनों के महाकुंभ का आज भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्री प्रयागराज संगम पहुंचे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहे। समापन के बाद अरैल घाट पर गंगा पूजा का आयोजन किया गया।
महाकुंभ का ऐतिहासिक आयोजन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इतने विशाल और शानदार महाकुंभ का आयोजन हुआ है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से मिली सीख से आगे की कार्यशैली को और बेहतर किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने श्रद्धालुओं और सेवकों को दिया धन्यवाद
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं, सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्सों और अन्य सेवकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में एक स्थान पर श्रद्धालुओं का एकत्रित होना विश्व में अनोखा उदाहरण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस आयोजन की सफलता पर हृदय से आभार व्यक्त किया।
अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में जुटे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रयागराज में स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 का संकल्प साकार हो रहा है। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
गंगा पूजन के साथ समापन समारोह
महाकुंभ समापन के अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और अन्य मंत्रियों ने अरैल घाट पर गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विश्व के कल्याण और समस्त श्रद्धालुओं की मंगलकामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झाड़ू लगाते हुये सफाई कर्मियों का साथ देते हुये इमेज सोशल मीडिया पर दिखीं हैं।

Author: Shivam Verma
Description