Bareilly News: हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बिलवा पुल के पास हुई। श्रद्धालुओं को लेकर जा रही डबल डेकर बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, यह बस गुजरात के भावनगर से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के बाद हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही बस बिलवा पुल के पास पहुंची, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े।
घायलों की स्थिति और पुलिस का बयान
हादसे में बस के भीतर बैठे दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। भोजीपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि बस गुजरात के भावनगर से श्रद्धालुओं को लेकर हरिद्वार जा रही थी और दुर्घटना में मृतक एवं घायल श्रद्धालु भी भावनगर के ही रहने वाले हैं।
बस दुर्घटना में हुआ भारी नुकसान
हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही के कारण बस के अनियंत्रित होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दुर्घटना में घायल लोगों के परिजनों को सूचना दी जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description