Translate Your Language :

Breaking News
Lucknow News: लखनऊ में सीएम योगी और वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष अजय बंगा की अहम मुलाकात, उत्तर प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहन सवार, देर रात मची अफरा-तफरी Lucknow News: सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान समर्थन’ पड़ेगा महंगा, यूपी पुलिस की स्पेशल-6 टीम कर रही 24 घंटे निगरानी Etawah News: इटावा में शहीद सूरज सिंह के पार्थिक शरीर को लेकर हंगामा, परिजनों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप Raebareli News: रायबरेली में प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू का दौरा, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने पहुंचे अधिकारी Lucknow News: सीएम योगी बोले- “मोदी का संकल्प और सेना की ताकत ने बदला खेल का मैदान”, बौखलाया पाकिस्तान
Lucknow News: लखनऊ में सीएम योगी और वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष अजय बंगा की अहम मुलाकात, उत्तर प्रदेश के विकास को मिलेगी नई रफ्तार Barabanki News: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर वाहनों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे वाहन सवार, देर रात मची अफरा-तफरी Lucknow News: सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान समर्थन’ पड़ेगा महंगा, यूपी पुलिस की स्पेशल-6 टीम कर रही 24 घंटे निगरानी Etawah News: इटावा में शहीद सूरज सिंह के पार्थिक शरीर को लेकर हंगामा, परिजनों ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप Raebareli News: रायबरेली में प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू का दौरा, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत परखने पहुंचे अधिकारी Lucknow News: सीएम योगी बोले- “मोदी का संकल्प और सेना की ताकत ने बदला खेल का मैदान”, बौखलाया पाकिस्तान
Home » उत्तर प्रदेश » बदायूँ » Budaun News: बदायूं में 24 घंटे के भीतर दो पुलिसकर्मियों पर हमला, एक को कुत्तों से भी कटवाया

Budaun News: बदायूं में 24 घंटे के भीतर दो पुलिसकर्मियों पर हमला, एक को कुत्तों से भी कटवाया

Facebook
X
WhatsApp

Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 24 घंटे के भीतर पुलिसकर्मियों पर दो अलग-अलग स्थानों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा गया, वहीं एक मामले में पुलिसकर्मी पर कुत्तों से हमला भी करवाया गया। दोनों घटनाएं वजीरगंज और उसहैत थाना क्षेत्रों में हुईं, जहां पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहली घटना: वजीरगंज में पुलिस पर हमला और कुत्तों से कटवाया

सूत्रों के मुताबिक, वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को लूट और मारपीट की शिकायत मिलने पर मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीम जब आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, तभी उन पर अचानक हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों की पिटाई की, बल्कि उनके ऊपर दो कुत्तों को भी छोड़ दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद किसी तरह पुलिसकर्मी भीड़ से बचकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

दूसरी घटना: जमीन विवाद में हेड कांस्टेबल को बनाया बंधक, बुरी तरह पीटा

दूसरी घटना बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा किशनी गांव की है। यहां जमीन के विवाद को लेकर पैमाइश के बाद नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम पर करीब डेढ़ से दो दर्जन दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार को जबरदस्ती उठाकर बंधक बना लिया गया और बेरहमी से पीटा गया। हमले में उनका सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने किसी तरह बृजेश कुमार को बचाया। इस हमले में एक होमगार्ड भी घायल हुआ है।

घटनाओं के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। खासतौर पर वजीरगंज मामले में कुत्तों से हमला करवाने वालों को पकड़ने के लिए विशेष टीम लगाई गई है। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें