Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 24 घंटे के भीतर पुलिसकर्मियों पर दो अलग-अलग स्थानों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा गया, वहीं एक मामले में पुलिसकर्मी पर कुत्तों से हमला भी करवाया गया। दोनों घटनाएं वजीरगंज और उसहैत थाना क्षेत्रों में हुईं, जहां पुलिस को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
पहली घटना: वजीरगंज में पुलिस पर हमला और कुत्तों से कटवाया
सूत्रों के मुताबिक, वजीरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को लूट और मारपीट की शिकायत मिलने पर मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीम जब आरोपियों से पूछताछ कर रही थी, तभी उन पर अचानक हमला कर दिया गया। हमलावरों ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों की पिटाई की, बल्कि उनके ऊपर दो कुत्तों को भी छोड़ दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद किसी तरह पुलिसकर्मी भीड़ से बचकर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
दूसरी घटना: जमीन विवाद में हेड कांस्टेबल को बनाया बंधक, बुरी तरह पीटा
दूसरी घटना बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र के खेड़ा किशनी गांव की है। यहां जमीन के विवाद को लेकर पैमाइश के बाद नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम पर करीब डेढ़ से दो दर्जन दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार को जबरदस्ती उठाकर बंधक बना लिया गया और बेरहमी से पीटा गया। हमले में उनका सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने किसी तरह बृजेश कुमार को बचाया। इस हमले में एक होमगार्ड भी घायल हुआ है।
घटनाओं के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। खासतौर पर वजीरगंज मामले में कुत्तों से हमला करवाने वालों को पकड़ने के लिए विशेष टीम लगाई गई है। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description