Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती लूटपाट और स्नैचिंग की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अब एक्शन मोड में नजर आ रही है। सोमवार तड़के पुलिस की दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में दो शातिर लुटेरों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से लूट का माल, अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है।
जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास फायरिंग
घटना की शुरुआत सोमवार सुबह जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास हुई, जब पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने की कोशिश की गई। इस पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जैसे ही उसके साथी को गोली लगी, दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला।
सहारा पुल के पास भागे बदमाश से मुठभेड़
भागे हुए बदमाश का पुलिस ने पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर स्थित सहारा पुल के पास उसे फिर से घेर लिया। यहां दोबारा मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह भी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, दोनों मुठभेड़ों में पुलिस कर्मी सुरक्षित रहे और फायरिंग पूरी तरह आत्मरक्षा में की गई।
आरोपियों की पहचान और बरामद माल
पुलिस ने दोनों घायलों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। मौके से बरामद सामान में महिलाओं की चेन, पर्स, देसी तमंचा और बिना नंबर की बाइक शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हाल ही में गोमतीनगर और ट्रांस गोमती क्षेत्र में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया था।
पूर्वी क्षेत्र के डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि लखनऊ में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस सतर्क है और लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Author: Shivam Verma
Description