Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » बुलंदशहर » Bulandshahr News: UPSRLM में 42 लाख रुपये का घोटाला! ब्लॉक मिशन मैनेजर व महिला समूह अध्यक्षों पर FIR दर्ज

Bulandshahr News: UPSRLM में 42 लाख रुपये का घोटाला! ब्लॉक मिशन मैनेजर व महिला समूह अध्यक्षों पर FIR दर्ज

42 lakh rupees scam in UPSRLM
Facebook
X
WhatsApp

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ (UPSRLM), जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है, वह इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में आ गई है। बुलंदशहर जनपद के अगौता ब्लॉक में इस योजना में करोड़ों की हेराफेरी का खुलासा हुआ है। ब्लॉक मिशन मैनेजर रिंकू और महिला समूहों की अध्यक्षों पर करीब 42 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगा है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महिला सशक्तिकरण की योजना में हेराफेरी का आरोप

बुलंदशहर के अगौता ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) राजीव कुमार द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि ब्लॉक मिशन मैनेजर रिंकू, ग्राम पवसरा की पायल पत्नी अंकुश चौहान, ग्राम खेड़ी की सरिता पत्नी विजेंद्र सिंह, और ग्राम किसौली की ज्योति राठी पत्नी नितिन तेवतिया ने मिलकर सामूहिक रूप से सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

UPSRLM योजना के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को आजीविका संवर्धन हेतु ₹1.10 लाख सामुदायिक निवेश निधि (Community Investment Fund – CIF) के रूप में ऋण स्वरूप प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे समूह के नाम पर होती है और इसे किसी भी व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।

संगठनों के खातों से निकाले गए लाखों रुपये

BDO राजीव कुमार के अनुसार, रिंकू और संबंधित महिला समूह अध्यक्षों ने अपने-अपने ग्राम संगठनों के खातों से अवैध तरीके से निम्नलिखित धनराशि निकाली:

  • पायल (ग्राम पवसरा): ₹20.92 लाख
  • ज्योति राठी (ग्राम किसौली): ₹11.20 लाख
  • सरिता (ग्राम खेड़ी): ₹9.55 लाख

इन धनराशियों को समूहों के नाम पर स्थानांतरित दिखाकर, फिर अपने परिचितों के खातों में डलवाकर निजी लाभ के लिए निकाला गया। आरोप है कि यह सारा कार्य ब्लॉक मिशन मैनेजर रिंकू की मिलीभगत से हुआ।

8.5 लाख रुपये की अवैध वसूली का भी आरोप

इतना ही नहीं, FIR में यह भी उल्लेख है कि रिंकू ने महिला समूहों की सदस्याओं से अवैध वसूली भी की। शिकायत में बताया गया है कि:

  • सविता पत्नी देवराज गिरी (बहादुरपुर महेशपुर): ₹1.10 लाख
  • सविता भारती पत्नी बन्नी सिंह (खंगावली): ₹4.15 लाख
  • सविता भारती: ₹3.33 लाख

इन महिलाओं से कुल ₹8.58 लाख की अवैध वसूली का आरोप है। यह वसूली झूठे वादों और सरकारी लाभ दिलाने का विश्वास दिलाकर की गई बताई जा रही है।

डीएम ने शुरू कराई जिले भर में जांच

घोटाले के खुलासे के बाद प्रशासन में खलबली मच गई है। जिले के जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में UPSRLM योजना की जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि के लिए खातों, लेनदेन और महिला समूहों की संरचना की गहन जांच कराई जा रही है।

FIR दर्ज कर ली गई है और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की छानबीन की जा रही है। ब्लॉक मिशन मैनेजर और महिला समूह अध्यक्षों पर धोखाधड़ी, पद का दुरुपयोग और सरकारी धन के गबन जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें