Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » रायबरेली » Raebareli News: बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी, डलमऊ और लालगंज तहसील में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन

Raebareli News: बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी, डलमऊ और लालगंज तहसील में मॉक एक्सरसाइज का आयोजन

Preparing to deal with flood disaster
Facebook
X
WhatsApp

Raebareli News: रायबरेली जनपद में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने के लिए राज्यस्तरीय मॉक एक्सरसाइज-2025 का आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन और अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह के मार्गदर्शन में डलमऊ और लालगंज तहसील क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ। इस मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य आपदा के दौरान प्रशासनिक तैयारियों का मूल्यांकन और प्रभावी बचाव कार्यों का अभ्यास करना था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रशासनिक तैयारी की सजीव झलक

इस मॉक एक्सरसाइज में तहसील प्रशासन ने अपनी समस्त तैयारियों का प्रदर्शन किया। बाढ़ जैसी स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने की क्षमता को भी परखा गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर मौजूद रहकर अलग-अलग आपदा परिस्थितियों में काम करने का अभ्यास किया।

इस अभ्यास के पीछे कई अहम मकसद थे, जिनमें शामिल थे:

  • प्रशासनिक तैयारी का परीक्षण: आपदा के समय किस तरह से त्वरित और सटीक कार्यवाही की जाए, इसका सजीव परीक्षण किया गया।
  • आपदा प्रबंधन कौशल का विकास: सरकारी अमले को आपातकालीन परिस्थितियों में कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया।
  • स्थानीय जागरूकता में वृद्धि: आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और संकट के समय हरसंभव सहायता के लिए तैयार है।

अभ्यास की प्रक्रिया

बाढ़ जैसी आपदा की काल्पनिक परिकल्पना पर आधारित इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान:

  • राहत कार्यों की सटीक योजना बनाई गई।
  • नाव, राहत सामग्री, प्राथमिक चिकित्सा और बचाव टीमों की तैनाती की गई।
  • संचार व्यवस्था की जांच की गई और प्रशासनिक समन्वय का मूल्यांकन हुआ।

अधिकारियों ने पूरी गंभीरता और तत्परता से अपनी भूमिकाएं निभाईं, जिससे यह अभ्यास पूर्ण रूप से वास्तविक आपदा जैसी स्थिति में परिवर्तित हो गया।

एडीएम अमृता सिंह का बयान

अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) अमृता सिंह ने मॉक एक्सरसाइज की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए बताया कि, “राहत कार्यालय की देखरेख में जितने भी जिले आते हैं, उनमें रायबरेली के डलमऊ और लालगंज क्षेत्र भी शामिल हैं। इन इलाकों में हर वर्ष बाढ़ की संभावना रहती है। मॉक एक्सरसाइज का आयोजन इसी लिए किया गया है ताकि किसी भी आपदा के समय तत्काल राहत कार्य शुरू किया जा सके।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के अभ्यासों से प्रशासनिक अमले की तैयारी मजबूत होती है और आपदा के समय समन्वित एवं तेज़ प्रतिक्रिया देना संभव होता है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें