Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Mahakumbh 2025: महाकुम्भ जा रही बस लखनऊ में पलटी, 25 यात्री हुये घायल

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ जा रही बस लखनऊ में पलटी, 25 यात्री हुये घायल

Lucknow News: Bus going to Mahakumbh overturned in Lucknow, 25 passengers injured
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: रविवार सुबह महाकुंभ मेला, प्रयागराज को जा रही एक डबल डेकर बस तेज़ रफ्तार के कारण लखनऊ के पारा के तिकुनिया में पलट गयी। जिसके कारण बस में सवार लगभग 25 यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का इलाज हो रहा है। पुलिस टीम के अनुसार यह बस दिल्ली से लखनऊ की तरफ आ रही थी, जिसमे करीब चालीस यात्री सवर थे। बस तिकुनिया के पास पहुंची थी, तभी एक अचानक मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौके पर पहुँचीं पुलिस टीमें

हादसे की सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस तक पहुंची। जिससे पारा, तालकटोरा और दुबग्गा की पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुँचीं। मौके पर राहगीरों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया और अन्य सहायता भी दी। साथ ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचा दिया है।

दुर्घटना होने पर बस चालक मौके से फरार हो गया है। कुछ यात्रियों के अनुसार ड्राइवर ने किसी अन्य व्यक्ति को बस चलाने को दे दी थी। इस मामले में डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक बच्चा ज्यादा चोटिल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। चालक की तलाश में पुल‍िस की टीम को लगाया है। साथ ही सभी जानकारी के लिए बस एजेंसी से संपर्क किया जा रहा है।

पलटी बस की छत पर लदा हुआ माल

ओवरलोड के कारण हुआ हादसा

इस दुर्घटना का कारण बस की तेज़ रफ्तार और ओवरलोडिंग बताई जा रही है। बस के छत पर भी काफी माल लदा हुआ था, जिसे आप घटना स्थल पर लिए गए चित्रों के माध्यम से भी देख सकते हैं। बस ओवेरलोड थी और उसकी रफ्तार भी तेज़ थी जिससे मोड़ पर वह अनियंत्रित होकर पलट गयी। यात्रियों के कथनानुसार बस रास्ते में अन्य कई जगहों पर अनियंत्रित हुई थी, लेकिन हादसे से बची रही।

Bus overturns in Lucknow due to overloading

लेकिन तिकुनिया मोड़ पर ऐसा नहीं हो पाया। अनियंत्रित बस को नियंत्रण में नहीं ले पाया, बस चालक। जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस बस में कुछ यात्री प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) के लिए सवार थे।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें