Aligarh News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बुधवार को अलीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करने के लिए शमशाद मार्केट स्थित आफताब मंजिल का दौरा किया। वह एएमयू के पूर्व कुलपति साहिबजादा आफताब अहमद खान के रिश्तेदार साजिद खान के निधन पर परिजनों से मिलने आए थे। साजिद खान का कुछ दिन पहले दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर अलीगढ़ लाया गया, जिसके बाद एएमयू के अहमदी विजुअली चेलेंज्ड स्कूल के कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साजिद खान की कब्र पर जाकर श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। मीडिया से बातचीत करते हुए उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि राज्य इस समय कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है और पड़ोसी मुल्क लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिशें कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में एक जंग लड़ रहे हैं। हालात को बिगाड़ने के लिए हमारे पड़ोसी देश की ओर से तमाम कोशिशें हो रही हैं। ऐसे में हमारा मकसद है कि राज्य को तरक्की की राह पर आगे बढ़ाया जाए और ज्यादा से ज्यादा डेवलपमेंट हो।”
आतंकवादी हमलों से पर्यटन को नुकसान
मुख्यमंत्री ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा, “पहाड़ों की खूबसूरती और घाटियों की शांति को देख कर देश-विदेश से लोग जम्मू-कश्मीर आते हैं, लेकिन हालिया आतंकी घटनाओं ने इस माहौल को प्रभावित किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी कोशिश है कि स्थिति को नियंत्रित कर राज्य में सामान्य माहौल बहाल किया जाए।”
चिनाब ब्रिज की उपलब्धि पर भी बोले
चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज के बारे में पूछे गए सवाल पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “यह जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व की बात है। चिनाब ब्रिज न केवल एक इंजीनियरिंग चमत्कार है, बल्कि यह राज्य के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जितना विकास हुआ है, उससे कहीं अधिक की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और रोजगार के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जाएं। “हमारे लिए सबसे अहम यह है कि राज्य के हर नागरिक को शांति और प्रगति का लाभ मिले,” उन्होंने कहा।

Author: Shivam Verma
Description