Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » अलीगढ़ » Aligarh News: शादी में डीजे पर नाचते बच्चे से शुरू हुआ विवाद, बारातियों ने दुल्हन पक्ष पर किया हमला, महिला सहित कई घायल

Aligarh News: शादी में डीजे पर नाचते बच्चे से शुरू हुआ विवाद, बारातियों ने दुल्हन पक्ष पर किया हमला, महिला सहित कई घायल

The baraatis attacked the bride's side
Facebook
X
WhatsApp

Aligarh News: देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर अड्डा स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस में रविवार देर रात एक शादी समारोह उस समय दहशत और हिंसा में बदल गया, जब डीजे पर नाचते हुए एक बच्चे से बारातियों का मामूली विवाद बड़ा झगड़े में तब्दील हो गया। यह झगड़ा इतना उग्र हो गया कि देखते ही देखते शादी का मंडप रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। इस विवाद में दुल्हन पक्ष के करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक महिला और बच्चे भी शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीजे पर नाचते बच्चे से शुरू हुआ विवाद

घटना की शुरुआत उस समय हुई जब शादी में डीजे पर नाच रहा एक 12 वर्षीय बच्चा करण, बारातियों की भीड़ में धक्का खा गया। बारातियों को यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने बच्चे को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब दुल्हन पक्ष के लोग बच्चे को बचाने पहुंचे, तो बारातियों का गुस्सा और भड़क गया।

तमंचे की बटों से किया गया हमला

दुल्हन पक्ष के लोगों द्वारा बीच-बचाव की कोशिश पर लगभग दो दर्जन बारातियों ने उन्हें भी निशाना बना लिया। आरोप है कि इन बारातियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि तमंचों की बटों से हमला कर दुल्हन के दोनों भाइयों, एक महिला और अन्य रिश्तेदारों को लहूलुहान कर दिया।

शादी का मंडप बना रणक्षेत्र, बाराती फरार

इस हमले के बाद शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया। मंडप में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी के बीच कई लोग मौके से भागने लगे। हमलावर बाराती वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घायलों को आनन-फानन में पुलिस की मदद से मलखान सिंह जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

घायल पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत

दुल्हन के भाई राहुल, निवासी ज्वालाजीपुरम, ने पुलिस को बताया कि उसका मामा का बेटा करण डीजे पर नाच रहा था, तभी बारातियों में से किसी से टकरा गया। इसी मामूली बात को लेकर बारातियों ने बच्चे पर हमला किया और जब परिवार वालों ने उसे बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।

शादी की रस्में रुकीं, पंचायत के बाद होगा फैसला

घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी की सभी रस्में रोक दी हैं। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पंचायत बैठाने की बात कही जा रही है, जिसके बाद शादी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बीच पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बयान दर्ज किए। थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर ले ली गई है और गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें